Ghaziabad News: त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि आमिर अविवाहित है और वेल्डिंग का कार्य करता है. आमिर को चंदन का टीका लगाया गया और सनातन धर्म दिलाई गई. खुद को आमिर बताने वाले युवक ने कहा कि उसके पूर्वज सनातन धर्म से. जब वह पैदा हुए तो उन्हें पता नहीं था कि वह क्या हैं और क्या नहीं. उस समय उन्हें बता दिया गया कि वह दूसरे धर्म से है. जब वह बड़े हुए और पढ़ा तब उन्हें इस बात का पता चला है कि वह सनातन धर्म से हैं.
Source link