चूरू. चूरू जिले के सांडवा इलाके में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. दोनों के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले. सांडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिये राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों ही सजातीय थे और लंबे समय से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रथमदृष्टया सामने आया है कि विवाहिता की शादी आटा साटा प्रथा के तहत हो रखी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दोनों की शिनाख्त हो गई है. विवाहिता की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है. वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी. उसकी आटा साटा प्रथा के तहत चार साल पहले लालगढ़ के श्रवणराम के साथ शादी कर दी गई थी. शादी के कुछ समय बाद ही वह अपने पीहर साण्डवा आ गई थी. वहां उसकी पहचान कॉस्मेटिक सामान का ठेला लगाने वाले मंगतूराम (27) से हुई. उसके बाद दोनों में प्रेम हो गया था.
काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था
सांडवा थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पोल ने बताया कि सांडवा निवासी विवाहिता के पिता की ओर से इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. थानाधिकारी ने बताया कि सांडवा निवासी मंगतूराम मेघवाल का विवाहिता से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने शुक्रवार रात को मंगतूराम के घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. घटना के समय युवक के घर में कोई नहीं था. उसके परिजन खेत में रहते हैं. युवक घर में अकेला रहता था.
पुलिस ने फंदे से उतारे शव
घटना की सूचना मिलने पर सांडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को फंदे से उतरवाकर स्थानीय राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस घटना से ग्रामीण सकते में आ गये. अस्पताल में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों को सौंप दिया.
रात को घर से गायब हुई विवाहिता
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि घटना की रात को विवाहिता के परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. उसके बाद वह घर से गायब हो गई. रात के समय किसी ने उठकर देखा तो वह घर में नहीं मिली. इस पर उसकी तलाश की गई. शक होने पर परिवार के लोग मंगतूराम के घर गए. वहां घर के आगे उसकी बाइक खड़ी थी. विवाहिता के परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. लेकिन साइड की खिड़की से देखने पर दोनों अंदर फांसी के फंदे पर लटकते मिले. विवाहिता के पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं.
आपके शहर से (चूरू)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Suicide Case