चंडीगढ़. हरियाणा में सोने की कीमतों (Gold Rates in Haryana) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सर्राफा बाजार में आज सोना महंगा हो गया है. प्रदेश के गुरुग्राम (Gurugram) जिले में भी 22 कैरेट सोना (22 Carat Gold) महंगा हुआ है. गुरुग्राम में 26 जनवरी को 22 कैरेट सोने के दाम 47,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. यहां 25 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 47,110 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. साइबर सिटी में 22 कैरेट गोल्ड 240 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 49,770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. यहां कल 24 कैरेट सोने का रेट 49,460 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोना 310 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
अंबाला में भी आज 22 कैरेट सोना महंगा हुआ है. जिले में 22 कैरेट सोने (22 Carat Gold) की कीमत 47,420 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि मंगलवार को कीमत 47,160 रुपए थी. यहां 22 कैरेट सोना 260 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 49,790 रुपए है, जो कल 49,470 था. यहां 24 कैरेट सोना 320 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
फरीदाबाद में भी 22 कैरेट सोना महंगा
फरीदाबाद में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 47,360 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जबकि कल 47,150 रुपए थी. यहां आज 22 कैरेट सोना 210 रुपए महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 49,730 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो मंगलवार को 49,500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यहां 24 कैरेट गोल्ड 230 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
चंडीगढ़ में भी बढ़े भाव
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ 26 जनवरी को सोने के दामों में हल्की बढ़त देखने को मिली है. यहां आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,510 रुपए है, जो कल 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 49,510 जो कल भी 49,500 रुपए था.
आपके शहर से (चंडीगढ़)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold rate News, Haryana news