नई दिल्ली. Government Job: नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के पास उत्तर प्रदेश में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, यूपी में इसी महीने 600 इंजीनियर की भर्ती होनी है. यह भर्तियां नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में की जाएगी. बता दें कि यह भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 30 हजार रूपये महीने की सैलरी मिलेगी.
बता दें कि हर घर तक पानी पहुंचाने को इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही हैं. इसके लिए इंजिनियर्स की आवश्यकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब यहां पर 600 इंजीनियर संविदा के आधार पर रखे जाने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 09:53 IST