Multibagger stock return: कोरोना महामारी के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले डेढ़ साल में ऐसे कई शेयर रहे जिन्होंने अपने शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न (stock return) देकर मालामाल कर दिया और ये मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुए हैं। इनमें पेनी स्टॉक का भी खूब योगदान रहा। हालांकि, पेनी स्टॉक (Penny stock) में अधिक जोखिम है लेकिन रिटर्न देने के मामले में इन स्टॉक्स का कोई तोड़ नहीं है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक है- एचसीपी प्लास्टिक बल्क पैक लिमिटेड (HCP Plastene Bulkpack Ltd), जो पिछले एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 11 महीने में निवेशकों को 6,643 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। तो आइए जानते हैं डिटेल्स में–
11 महीने में 6,643.34 फीसदी का रिटर्न
एचसीपी प्लास्टिक बल्क पैक लिमिटेड के शेयरों ने एक साल से भी कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 11 महीने पहले यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹8.26 (26 मार्च 2021 को BSE पर बंद कीमत) से बढ़कर ₹557 (25 जनवरी 2022) हो गया है। इस दौरान इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को लगभग 6,643.34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 6 महीने में यह शेयर 88.35 रुपये (28 जुलाई 2021) से बढ़कर 557 रुपये पर पहुंच गया है, इस अवधि में इस शेयर ने 530.45% का रिटर्न दिया है।
निवेशकों को लाखों का फायदा
HCP Plastene Bulkpack Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹67.43 लाख हो गया होता। जबकि यह 6 महीने पहले यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज की तारीख में ₹6.30 लाख हो गया होता।
यह भी पढ़ें- ₹86.80 से 384 रुपये के पार हुआ ये शेयर, निवेशकों को 4.43 लाख का फायदा, एक्सपर्ट भी हैं बुलिश
बता दें कि पहले इस कंपनी का नाम गोपाला पॉलिप्लास्ट लिमिटेड था, कंपनी ने पिछले साल इसका नाम बदल कर एचसीपी प्लास्टिक बल्क पैक लिमिटेड कर लिया है। कंपनी का शेयर अब एचसीपी प्लास्टिक बल्क पैक लिमिटेड नाम से ट्रेड होता है।