Himachal corona virus updates 801 new corona cases 8 new deaths reported in himachal hpvk

0
163


शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तो कमी आ रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. बुधवार को 21 साल की लड़की सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई. साथ ही कोरोना के करीब 801 नए मामले सामने आए. कांगड़ा में 84 और 70 वर्षीय पुरुष, 21 व 60 वर्षीय महिला, मंडी 54 पुरुष, सोलन में 67 व 62 वर्षीय पुरुष, जबकि सिरमौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

26 जनवरी की छुट्टी होने की वजह से कम सैंपलिंग हुई और कोरोना की जांच के लिए केवल 4205 सैंपल लिए गए. इससे पहले, मंगलवार को भी प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए थे.
हिमाचल में अब प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 11,141 है और अब तक प्रदेश में कुल 263914 लोग पॉजिटिव हुए हैं. इनमें से 248802 ठीक हो गए हैं. 3944 की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में 2912 मरीज ठीक हुए हैं.
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
बिलासपुर जिले में 864, चंबा 277, हमीरपुर 903, कांगड़ा 1721, किन्नौर 367, कुल्लू 512, लाहौल-स्पीति 46, मंडी 1157, शिमला 1579, सिरमौर 1043, सोलन 1558 और ऊना में 1114 सक्रिय मामले हैं. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 40 हजार होम आइसोलेट किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 48 ऑक्सीजन प्लांट (पीएसए) हैं और इनमें प्रतिदिन 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार हो रही है. इसको बढ़ाकर 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार करने के लिए कहा गया है. चिंता की बात है कि अब रोजाना दस के करीब मरीजों की मौत हो रही है.

आपके शहर से (शिमला)

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here