How to download whatsapp stickers of republic day 2022 know how to send to friends and wish your family know steps aaaaq

0
175


गणतंत्र दिवस 2022 (Happy Republic Day 2020): भारत आज 73वां गणतंत्र (73rd Republic Day) दिवस मना रहा है. आज के दिन अगर आप लोगों को देशभक्ति के जज्बे और जूनून से भरी गणतंत्र दिवस की कुछ खास शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप स्टिकर (WhatsApp Stickers) एक अच्छा ऑप्शन है.

वॉट्सऐप पर रिपब्लिक डे स्टिकर के लिए थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड किया जा सकता है. तो अगर आप गणतंत्र दिवस के लिए वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं पूरा तरीका जिससे आप जान सकेंगे कि Republic Day WhatsApp Sticker कैसे डाउनलोड करना है और कैसे इसे अपने दोस्तों-रिशतेदारों को भेजना है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बढ़ाना है पहले से ज़्यादा सिक्योरिटी तो मिनटों में एक्टिवेट करें two step verification, जानें तरीका)

इन बातों का ध्यान रखें:
>>आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए.

>>इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए.

अब इन स्टेप्स को करें फॉलो-
–सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.

–यहां पर आपको ‘Republic Day WhatsApp Stikcers सर्च करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी ऐप डाउनलोड कर लें.

–इसके बाद डाउनलोडेड स्टिकर पैक को प्ले स्टोर पर दिए गए ओपेन बटन पर टैप कर लें.

–अब इसमें से आप जिस स्टिकर पैक को ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और Add to whatsApp बटन दबा दें.

(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू रिचार्ज प्लान! मिलेगा 100GB डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ पाएं Netflix और Disney+ Hotstar VIP)

–कंफर्म करने के लिए फिर से Add button पर टैप कर दें.

–इसके बाद आपके WhatsApp में Stickers ऐड हो जाएगा.

–अब वॉट्सऐप में जाएं और किसी भी चैट में जाकर Sticker section ओपेन कर लें.

–अब उस स्टिकर पर जाएं जिसे आपने Add किया था.

–Send करने के लिए Sticker पर टैप कर दें.

Tags: Republic day, Tech news, Whatsapp



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here