शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. हाल ही में यह कार खरीदी गई थी और इस पर अभी नबंर पर भी नहीं पड़ा था. हादसा देर रात पेश आया है. बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के चलते पुलिस को रेस्क्यू के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, नई स्वीफ्ट कार में सवार होकर दो युवक जा रहे थे. इस दौरान ठियोग के कराना में गौरी नाला के पास यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है.
शिमला पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात साढ़े दस बजे के करीब एक कार 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई. कार हादसे में हिमांशु (28) निवासी ग्वास और मनीष (25) पुत्र श्याम लाल निवासी गवास की मौत हो गई. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है. एएसआई कुलदीप चंद हादसे की पड़ताल कर रही हैं. शुरुआती पड़ताल में हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आपके शहर से (शिमला)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car accident, Himachal Police, Shimla News