नालागढ़. लिव इन में साथ रहे. बाद में महिला ने किसी ओर से शादी कर ली. फिर क्या था, गुस्साए सनकी आशिक को यह नागवार गुजरा. उसने महिला को दुनिया से रुखसत करने का प्लान बना लिया और तेजधार हथियार से महिला पर हमला किया. इस दौरान महिला के पति को भी नहीं बख्शा और उसे भी निशाना बनाया. दोनों बुरी तरह जख्मी हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ का है.
दरअसल, नालागढ़ में दत्तोवाल में महिला और उसके पति पर हमला किया गया. दत्तोवाल कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले पति-पत्नी पर उस समय हमला हुआ, जब वह कमरे में थे. आरोपी बाबू खान तेजधार हथियार लेकर कमरे में घुसा और मारकाट की. हमले में दोनों पति-पत्नी गंभीर घायल हैं और दोनों को लहूलुहान हालत में नालागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अब डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है.
पुलिस थाना नालागढ़ के एसएचओ श्याम लाल, डीएसपी वीरी सिंह ने मौके का जायजा लिया और आईपीसी की धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि आरोपी कि बाबू ने पति-पत्नी पर तेजधार से हथियार किया था, जिसमें दोनों गम्भीर घायल और और उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
क्यों किया हमला
सूत्रों की मानें तो आरोपी पहले घायल महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. बीते 2 माह से वह जमात में गया हुआ था. इस बीच महिला ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर ली और उसके साथ पिछले 3 महीनों से दत्तोवाल में किराए के मकान में रह रही थी. जैसे ही आरोपी को इस बारे में पता चला तो उससे यह बात सहन ना हुई तो उसने महिला और उसके पति को उसके ही कमरे में घुसकर तेजधार हथियार से लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया.
आपके शहर से (सोलन)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Police, Lover beating, Solan