इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत और सौमित्र चटर्जी.
51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (51st Indian International Film Festival) ने गुरुवार को घोषणा की है कि उत्सव के आगामी समारोह में भारत के 19 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नौ सितारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका पिछले साल निधन हो गया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 11:01 PM IST
इफ्फी में एक्टर इरफान खान, सुशांत सिंह, ऋषि कपूर, फिल्मकार बासु चटर्जी, निशिकांत कामत, मनमोहन महापात्रा, उर्दू कवि राहत इंदौरी, कोरियोग्राफर सरोज खान, गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम, एक्टर जगदीप, कुमकुम, निम्मी, बिजय मोहंती, श्रीराम लागू, अजित दास, संगीतकार, गीतकार योगेश गौर और कॉस्टयूम के लिए ऑस्कर पाने वाली भानू अथैया को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
इनके अलावा, एक्टर चैडविक बोसमैन, किर्क डगलस, मैक्स वॉन सिडो, अदाकारा ओलिविया डी हैविलैंड, निर्देशक एलन पार्कर, इवान पासेर, गोरान पास्कलजेवी, सिनेमेटोग्राफर एलेन डेविउ और संगीतकार एन्नियो मोरिकोन को भी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इफ्फी का आयोजन हर साल गोवा में 20 से 28 नवम्बर के बीच होता है, लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह 16 से 24 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.
<!–
–>
<!–
–>