Indian Railways: सहारनपुर के ल‍िए रेलवे चलाएगा डेली मेल/एक्‍सप्रेस, सुहेलदेव एक्‍सप्रेस ट्रेन को इस स्‍टेशन पर म‍िला नया स्‍टॉपेज, देखें डिटेल

0
74


नई दिल्‍ली. द‍िल्‍ली से सहारनपुर जाने वाले यात्र‍ियों को रेलवे ने राहत भरी सौगात दी है. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर रेलवे (Northern Railways) ने दैन‍िक मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. द‍िल्‍ली जंक्‍शन और सहारनपुर के बीच संचाल‍ित होने वाली इस ट्रेन की शुरूआत 9 स‍ितंबर से की जाएगी. इस ट्रेन के संचाल‍ित होने से दैन‍िक यात्र‍ियों का रेलसफर आसान और सुगम हो सकेगा.

Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने 16 तक कैंस‍िल की कोलकाता, स‍ियालदाह एक्‍सप्रेस ट्रेनें 

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे की ओर से दिल्‍ली जंक्‍शन तथा सहारनपुर के बीच दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी संख्‍या 20412/20411 का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:-

ट्रेन संख्‍या 20412 सहारनपुर-दिल्‍ली जंक्‍शन दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस दिनांक 09.09.2022 से सहारनपुर से सांय 07.15 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 10.10 बजे दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्‍या 20411 दिल्‍ली जंक्‍शन-सहारनपुर दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस दिनांक 10.09.2022 से दिल्‍ली जंक्‍शन से सुबह 09.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी तथा गाजियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

अमृतसर-बिलासपुर एक्‍सप्रेस रहेगी कैंस‍िल
इसके अलावा उत्‍तर रेलवे ने नागपुर ड‍िव‍िजन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते ट्रेन संख्‍या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्‍सप्रेस को दिनांक 6 तथा 07 स‍ितंबर के ल‍िए रद्द रखने का न‍िर्णय भी ल‍िया है.

सुहेलदेव एक्‍सप्रेस को डोभी स्‍टेशन पर म‍िला ठहराव
इसके अत‍िर‍िक्‍त उत्‍तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्‍या 22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनन्‍द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहलदेव एक्‍सप्रेस को 14 स‍ितंबर से छह माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए डोभी स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्‍या 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्‍द विहार टर्मिनल सुहलदेव एक्‍सप्रेस सांय 06.18 बजे, जबकि इसकी वापसी सेवा में ट्रेन संख्‍या 22420 आनन्‍द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस सुबह 08.13 बजे डोभी स्‍टेशन पर रूकेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here