हाइलाइट्स
ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
टूर पैकेज के स्लीपर क्लास का किराया ₹15150/- प्रति व्यक्ति निर्धारित.
गोरखपुर. अगर आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस रेल टूर पैकेज में आप बहुत कम पैसों में 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका मिलेगा. यह पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन को होगी. इस पूरे पैकेज में एक व्यक्ति को कुल 15,150 रुपये चुकाने होंगे.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए देश के अलग-अलग 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. पर्यटकों के बजट को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होगी. गोरखपुर के साथ-साथ इस ट्रेन में पर्यटक वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Pay homage at #India’s most sacred temples with #IRCTCTourism’s 8D/7N Jyotirling Yatra. All-incl. tour package starts at Rs. 15,150/-pp* only. Hurry! Book today on https://t.co/KS9yAiwzGL *T&C Apply@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 18, 2022
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Jyotirling Yatra EX Gorakhpur (NZSD07)
डेस्टिनेशन कवर- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, बेट द्वारका और शिवराजपुर बीच
टूर की अवधि- 8 दिन/7 रात
क्लास- बजट
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- रेल
टूर की अवधि – 15 अक्टूबर, 2022 से 22 अक्टूबर, 2022
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 06:59 IST