नई दिल्ली: इरफान खान (Irrfan Khan) भले अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके फैंस या मूवी प्रेमी और खास कर उनके परिवार के सदस्य उन्हें हमेशा याद करते रहते हैं. इरफान खान के बारे में अक्सर उनके बेटे बाबिल या पत्नी सुतापा सिकदर सोशल मीडिया पर तस्वीरें या उनकी यादें शेयर करते रहते हैं. इरफान खान पत्नी सुतापा सिकदर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट उनके नाम लिखा है. ये नोट सुतापा ने खास अपने जन्मदिन पर अपने पति इरफान खान के लिए लिखा है.
सुतापा ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ बेटे बाबिल और अयान खान नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है आखिरकार उन्होंने इरफान को अपने साथ बिताए 32 में 28 जन्मदिन भूलने के लिए माफ कर दिया है. सुतापा सिकदर ने अपनी जन्मदिन की तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘मेरे इरफान हर साल मेरी सालगिरह भूलने के लिए जाओ आखिर तुम्हें मैंने माफ किया. ये कहने के लिए मैंने परसों की रात तुम्हें बहुत याद किया. रात भर इतने सालों की सालगिरह की यादें, फिसलती, टहलती, ठिकरती, चिपकती रही. बहुत नाराज होने के सफर से तुम नहीं सुधरोगे की गली गुजरते हुए आखिर तुम्हारी वजुहत के आगे हंसी-हंसी हथियार डालने तक के हर सालगिरह के सफर को तय किया.’
सुतापा ने अपने जन्मदिन पर कुछ तस्वारें शेयर की है और ये नोट लिखा है.(फोटो साभार:sikdarsutapa/instagram)
उन्होंने आगे लिखा है, ‘इस बार तुम ये खता कर ही नहीं पाए और इस बार बाबिल और अयान ने ये खता होने नहीं दी. उन्होंने मेरी सालगिरह याद रखी. क्या तुमने ही नींद में आकर उन्हें याद दिलाया जो तुम यहां हमेशा भूल जाते थे?? चीयर्स..आज दोनों बच्चों ने बहुत मुझे प्यार दिया और हमने तुम्हें बहुत याद किया!!!’ साथ ही सुतापा ने अपने दोस्तों को धन्यवाद भी किया. सुतापा सिकदर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
इसके एक दिन पहले ही सुतापा ने इरफान खान और बाबिल की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में इरफान और बाबिल कुछ गंभीर बातें करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि क्या इरफान भी ये बातें मिस करते होंगे. उनके बेटे बाबिल ये बातें बहुत मिस करते हैं.’ उन्होंने लिखा है कि वो उम्मीद करती हैं कि इरफान के बाद वो बाबिल की दूसरी बेस्ट कंर्वसेशन पार्टनर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Irrfan Khan, Irrfan Khan Death