जबलपुर. जबलपुर में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई. राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित समारोह में आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी चल रही थी. इस दौरान विभाग का ड्रोन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रहे लोगों पर आ गिरा. हादसे में एक महिला और एक युवती घायल हो गईं. ड्रोन के पंख लगने से दोनों के सिर में गहरी चोट है. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद वायरल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह में आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग भी ड्रोन का प्रदर्शन कर रहा था. इस विशाल ड्रोन के जरिये खेती में आधुनिकीकरण और कीटनाशकों के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा था. अचानक उसमें तकनीकि खामी आई और ड्रोन ऑपरेटर ने नियंत्रण खो दिया. ड्रोन सीधा आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी में नृत्य कर रहे लोगों पर आ गिरा. उसके पंखों से जबलपुर के शहपुरा की इंदु कुंजाम और गायत्री कुंजाम घायल हो गईं. दोनों पारंपरिक शैला नृत्य कर रहीं थीं.
गणतंत्र दिवस समारोह में हुआ हादसा
ड्रोन हुआ क्रैश ,, एक महिला समेत बालिका बुरी तरह जख्मी ,,,@News18MP pic.twitter.com/HNqecWMhCj— PRATEEK MOHAN AWASTHI (@prateek2663444) January 27, 2022
महिला की हालत स्थिर
जब गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था, तब जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को महिलाओं का इलाज कराने के निर्देश दिए. आपाधापी में दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि इंदु कुंजाम को गंभीर चोटें आईं, उसकी हालत स्थित है. इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ड्रोन ऑपरेटर पर कार्रवाई की जा सकती है.
आपके शहर से (जबलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Mp news