Harivir Sharma
धौलपुर. पूर्व दस्यु जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (giriraj singh malinga mla) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अब डकैत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इमसें डाकू एमएलए को पुलिस से दूर खुद दो-दो हाथ करने के लिए ललकारता दिख रहा है. वीडियो में वह कह रहा है,’अकेले घर आकर मारूंगा.’ गुर्जर ने विधायक पर बीजेपी नेता सवंत गुर्जर की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. इस पर विधायक ने भी खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘जगन गुर्जर डकैत नहीं है चोर है. वीडियो बनाने से कोई डकैत नहीं बनता. मर्द का बच्चा है तो मुकाबला करे’.
वीडियो में डकैत ने दावा किया है कि विधायक मलिंगा ने उसे बीजेपी नेता जसवंत सिंह गुर्जर का मर्डर करने के लिए कहा था. उसका कहना है कि धौलपुर के पूर्व एसपी भी इसमें शामिल थे. इसी वजह से बाड़ी में हुए हंगामे और फायरिंग के बाद हुई उसकी गिरफ्तारी में हथियार बरामद नहीं हुए थे. फिर उसे जमानत भी मिल गई. जमानत के बाद उसने हत्या नहीं की तो उसे जबरन केस में फंसाने की साजिश की गई. उसने सीएम अशोक गहलोत से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
विधायक ने की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात
इन सबके बीच बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. धौलपुर लौटने के बाद उन्होंने कहा,’पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने मुझे सुरक्षा देने के लिए कहा था, मैंने साफ मना कर दिया. मेरे घर पर पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं है. जगन चाहे तो आ जाए. मैं खुला घूम रहा हूं.’ उन्होंने जगन को चैलेंज करते हुए कहा,’मर्द का बच्चा है तो सामने आए. इतनी गोलियां मारूंगा कि पोस्टमार्टम करते हुए डॉक्टर भी सोचेगा.’
ये भी पढ़ें: लेडी कांस्टेबल-कटनी TI केस में नया मोड़, 6 दिन में ‘पति’ को बताया ‘पिता’ जैसा, बोली- मत करो कार्रवाई
भाजपा नेता का दावा- बाड़ी विधायक और डकैत में थी दोस्ती
एक बीजेपी ने दावा किया है कि बाड़ी विधायक और डकैत पहले दोस्त थे. चुनावों के दौरान विधायक के इशारों पर ही डकैत ने उनके कार्यकर्ताओं पर गोली चलाई थी. उनका दावा है कि तत्कालीन धौलपुर एसपी भी इस मामले में शामिल है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि विधायक मलिंगा के इशारे पर ही जगन उनके खिलाफ साजिश रच रहा था.
आपके शहर से (धौलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dholpur news, Rajasthan news