JEECUP Counselling Result 2022: कल आएगा पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट, जान लें आगे की प्रक्रिया

0
76


JEECUP Counselling Result 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, JEECUP की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकेंगे.

इधर 11 सितंबर को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. जो कि 13 सितंबर तक चलेगी. दूसरे राउंड के सीट आवंटन के नतीजे 14 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं तीसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 16 से 19 सितंबर तक चलेगी. जिसमें 18 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे. वही 19 सितंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 23 सितंबर तक चलेगी. जिसके बाद 24 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

बता दें कि पहले राउंड की सीट आवंटन लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें सीट को फ्रीज करने के लिए 13 सितंबर तक का अवसर दिया जाएगा. इन उम्मीदवारों के लिए 11 से 13 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे. फ्रीज ऑप्शन सेलेक्ट करने पर उम्मीदवारों को जनपद में बनाए गए सहायता केंद्र पर जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. वहीं अगर उम्मीदवार सीट के लिए फ्लोट विकल्प का चयन करता है, तो उसे ₹3000 की सिक्योरिटी फीस भरनी होगी.

ये भी पढ़ें-
Indian Coast Guard Sarkari Naukri: 10वीं, 12वीं हैं पास, तो कोस्ट गार्ड में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, 29000 होगी सैलरी
BSCB Sarkari Naukri: बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 63000 मिलेगी सैलरी

Tags: Education, Entrance exams



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here