Kanpur News: कानपुर के लोग संभल कर पीएं पानी, जांच में मिले घातक बैक्टीरिया और नाइट्राइट

0
103


रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. आप कानपुर में रहते हैं, तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल आप जो पानी पी रहे हैं, वह आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. इसकी वजह कानपुर का दूषित पानी है. बता दें कि कानपुर में इन दिनों डायरिया फैला हुआ है. वहीं, डायरिया वाले इलाके के पानी की जांच जलकल विभाग ने की है तो पानी में नाइट्राइड और घातक बैक्टीरिया मिले हैं, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. ऐसा प्रदूषित जल पीने से शरीर में कई बीमारियां फैल सकती हैं.

जलकल विभाग के जीएम नीरज गौड़ ने बताया कि जिन इलाकों में डायरिया फैला था उन तीन इलाकों के पानी की जांच कराई गई थी, जिसमें नाइट्राइट और घातक बैक्टीरिया मिले हैं. इनमें लोहारन भट्टा में 0.03 मिलीग्राम, गजोधर सिंह का पुरवा में 0.02 मिलीग्राम और आनंद नगर में 0.01 मिलीग्राम प्रति लीटर नाइट्राइट की मात्रा मिली है.

महापौर ने अपनाया सख्त रुख
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कानपुर में जो इलाके प्रभावित हैं वहां पर खुद गई हैं और वहां के लोगों को अब जलकल विभाग ही पानी पहुंचाएगा, क्योंकि वहां का पानी पीने योग्य नहीं है. उन इलाके के सभी लोगों को 25 लीटर के कैन रोजाना दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब बीमारी फैली तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली है. इतना ही नहीं जलकल विभाग के अधिकारी अपने दफ्तर से फील्ड पर निकल कर नहीं जाते हैं.

Kanpur News: दूषित पानी का कानपुर के रावतपुर गांव पर कहर, डायरिया की चपेट में 200 से अधिक लोग

क्षेत्रीय लोगों का भी कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम और जलकल विभाग को पानी और सीवर की समस्या को लेकर शिकायत भी की थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली. महापौर ने कहा कि जो भी इन मामले में दोषी पाया जाएगा वह चाहे कोई भी अधिकारी हो, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.

Tags: Drinking Water, Kanpur news, UP Drinking Water Scheme



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here