कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurti) का जन्म 25 जनवरी 1958 को नई दिल्ली में हुआ था. कविता ने कम उम्र में ही रवींद्र संगीत सीख लिया था. फिर, उन्होंने आगे चलकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में ट्रेनिंग ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कविता ने साल 1976 में आई फिल्म ‘कादंबरी’ के लिए पहला गाना ‘आएगा आनेवाला’ रिकॉर्ड किया था. उन्होंने कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं. वे आज 25 जनवरी को अपना 64वां जन्मदिन (Happy birthday Kavita Krishnamurti) मना रही हैं.
‘1942: ए लव स्टोरी’ के गाने से हुई थीं मशहूर
कविता कृष्णमूर्ति फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ के एक खूबसूरत गाने ‘प्यार हुआ चुपके से’ को गाकर मशहूर हुई थीं, जिसे आरडी बर्मन ने कंपोस किया था. इसके बाद उन्होंने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, बप्पी लहरी, एआर रहमान, अनु मलिक, जतिन-ललित, साधना सरगम, सोनू निगम, शान, उदित नारायण जैसे बड़े संगीत के जानकारों के साथ काम किया.
कविता कृष्णमूर्ति ने एल सुब्रमण्यम से की थी शादी
कविता कृष्णमूर्ति ने साल 1999 में एल सुब्रमण्यम से शादी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने बाद में बेंगलुरु में ‘सुब्रमण्यम एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ के नाम से अपना खुद का म्यूजिकल स्कूल शुरू किया. कविता ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई बेहतरीन गाने गाए हैं. इनमें फिल्म पुकार का ‘के सरा सरा’, फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ का ‘आज मैं ऊपर’, फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ का ‘प्यार हुआ चुपके से’ जैसे गाने शामिल हैं.
माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना ‘मेरा पिया घर आया’ को भला कौन भूल सकता है. यह गाना फिल्म ‘याराना’ का है, जिसे अनु मलिक ने कंपोज किया था.
शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे डोला’ को कविता कृष्णमूर्ति ने ही गाया है. यह गाना ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है.
कविता ने ‘कर्मा’ फिल्म का मशहूर देशभक्ति गीत ‘ऐ वतन तेरे लिया’ भी गाया है. इस गाने को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था. इसके अलावा, कविता ने ‘सुनता है मेरा खुदा’, ‘हवा हवाई’, ‘पहले प्यार का पहला गम’, ‘तुमसे मिलकर न जाने’ जैसे तमाम शानदार गाने गाए हैं.
कविता कृष्णमूर्ति ने जीते हैं कई फिल्मफेयर अवॉर्ड
कविता कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड के लिए कई यादगार गाने गाए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे अपनी शानदार गायिकी की वजह से 4 बार फिल्मफेयर का बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उन्हें 2005 में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित भी किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood Birthday, Singer