मेरठ:-सोचो अगर मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर ही नकल का सहारा लेकर पास हों तो वो मरीज का कैसा इलाज करेंगे.जी हां हम यह बात इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय Chaudhary Charan Singh University से संबद्ध कॉलेजों में संचालित मेडिकल Medical की एमबीबीएस MBBS और बीडीएस BDS की परीक्षाओं में परीक्षार्थी हाईटेक दौर में पुराने तरीके से नकल करते हुए पाए जा रहे हैं.ऐसे में सवाल यह उठता है कि यही मुन्ना भाई जब डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करें तो वह लोगों की जान कैसे बचा पाएंगे.
3 साल में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पकड़े गए हैं
सीसीएसयू प्रशासन ने गत 3 सालों में 100 से अधिक मेडिकल के स्टूडेंट को नकल करते हुए पकड़ा है.जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय वर्ष 2019 में मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए पकड़े गए 12 स्टूडेंट्स शामिल थे.वहीं अगर हम इस साल की बात करें तो अब तक 10 से ज्यादा छात्र छात्राएं एमबीबीएस,बीडीएस की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए हैं.विश्वविद्यालय द्वारा भी नियमानुसार ठोस कार्रवाई कर दी गई है.उसके बावजूद भी नकल करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.
अब अपना रहे नकल करने के लिए यह तरीका
गत वर्ष जिस तरीके से आधुनिक डिवाइस के माध्यम से युवा नकल कर रहे थे.लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा उस सिस्टम को पकड़ने के लिए सेंसर सिस्टम परीक्षा केंद्रों पर लगा दिया गया.जिससे जो भी डिवाइस का यूज करें.उसका पता चल जाए.इन बातों को देखते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा फिर से पुराना तरीका अपनाया जा रहा है.जिसमें वह छोटी-छोटी पर्ची एवं हाथ व कपड़ों के अंदर उत्तर लिख कर ला रहे हैं.बताते चलें कि निजी कॉलेजों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं Exams चल रहे हैं.जिसमें प्रत्येक दिन 2 से 4 छात्र-छात्राएं ऐसे पकड़े जा रहे हैं.जो नकल के माध्यम से पास होना चाहते हैं.
वही विश्वविद्यालय द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उड़न दस्ते का भी गठन किया गया है.डॉ शिवराज सिंह पुंडीर समन्वयक केंद्रीय सतर्कता दल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए विशेष उड़न दस्ता द्वारा छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट:- विशाल भटनागर मेरठ
आपके शहर से (मेरठ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: मेरठ