Know which two students of Aligarh got the PM Rashtriya Bal Puraskar – News18 हिंदी

0
179


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के दो होनहार बालक मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया.मास्टर चंद्रय सिंह चौधरी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए 96 घंटे स्केटिंग चलाने का रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है.वहीं अलीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद शादाब ने अमेरिका में स्कालरशिप पर पढ़ाई कर हाई स्कूल में टाप किया इनकी इस उपलब्धि को देश में सराहा गया,प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को उनका प्रशस्ति पत्र डिजिटल रूप से प्रदान किए गया.प्रधानमंत्री ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ऐसे छात्रों को समर्पित है जिनकी प्रतिभा और प्रयास करोड़ों बच्चों के लिए प्रेरणाका स्रोत हो.राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद शादाब ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करके बहुत खुशी हो रही है.शादाब ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से आगे आने के लिए कहा है और लोकल फ़ॉर वोकल के लिए फोकस करने का भी संदेश दिया है.

तो वहीं चंद्रय सिंह चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात कर बहुत अच्छा लगा,चंद्रय को स्केटिंग के साथ ही तैराकी,ताइक्वांडो और शूटिंग में भी महारत हासिल है.साथ ही राष्ट्रीय और स्टेट लेवल पर खेल कर पदक हासिल कर चुके हैं.चंद्रय के पिता तेजेन्दर ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात कर एक सपना साकार हो गया है.अब बच्चे को ओलम्पिक में खेलते हुए देखना चाहते हैं.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Aligarh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here