Leopard Rescue Center:-मेरठ में इस जगह बनेगा तेंदुओं के लिए रेस्क्यू सेंटर

0
137


मेरठ:-पश्चिम उत्तर प्रदेश West Uttar-pradesh के मेरठ Meerut स्थित हस्तिनापुर Hastinapur में वन विभाग forest department द्वारा एक रेस्क्यू Rescue सेंटर बनाया जाएगा.जिसमें वेस्ट यूपी के 12 जिलों में मिलने वाले तेंदुओं leopard सहित अन्य जानवरों को रेस्क्यू कर इस सेंटर में लाया जाएगा.जिन्हें उपचार की आवश्यकता होगी उनका उपचार कर जंगलों में ही छोड़ दिया जाएगा.शासन से इसकी अनुमति मिल गई है.अब बजट का इंतजार है .

डीपीआर भी तैयार, संस्था को भी मिली जिम्मेदारी

हस्तिनापुर में बनने वाले रेस्क्यू सेंटर के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है.इसके लिए कार्यदायी संस्था के रूप में जल निगम को चुना गया है.जो कि पूरी व्यवस्था की कमान संभालेगी.रेस्क्यू सेंटर को प्रथम चरण में 8 तेंदुए को रखने की क्षमता वाला बनाया जाएगा.इस सेंटर की खास बात यह होगी कि इसका आकार पिज्जा की तरह होगा.10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाले रेस्क्यू सेंटर को 16 भागों में बाडे बनाए जाएंगे.यह इतने बड़े बनाए जाएंगे.टाइगर सहित अन्य वन्यजीवों को भी इसमें रेस्क्यू कर रखा जा सके.इसमें वन्य जीवों के भोजन सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं रहेंगी.बताते चलें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बागपत सहित अन्य जिलों में तेंदुए मिलने की घटनाएं अब आम हो गई हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 00:06 IST



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here