रिपोर्ट – अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. स्वच्छ भारत अभियान (Swachchh Bharat Abhiyan) को यूपी की राजधानी के लोग मटियामेट करने पर तुले हुए हैं. शहर को साफ बनाने और कूड़े के सही निस्तारण के लिए नगर निगम की घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था जारी है, लेकिन इस व्यवस्था का मुफ्त चाहने वाले शहर की आबोहवा के दुश्मन बन रहे हैं. निगम की इस गाड़ी के लिए हर महीने 100 रुपये न देना पड़ें इसलिए आधी रात अपने घर का कूड़ा बीच सड़क पर ही फेंक जाते हैं. समस्या इतनी बढ़ गई है कि नगर निगम ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. अब जुर्माना भी लगेगा और न मानने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में आलम यह है कि लोग 100 रुपये बचाने के लिए नगर निगम की गाड़ी को कूड़ा न देकर इधर-उधर फेंक रहे हैं. पन्नी में कूड़ा बांधकर सड़क किनारे, खंभों के पास, नाले के अंदर या खाली पड़ी ज़मीनों पर फेंका जा रहा है. शहर तो जगह-जगह कूडे़ का ढेर नज़र आ ही रहा है, कई तरह के संक्रामक रोगों का खतरा भी आसपास के इलाकों में बढ़ रहा है. निगम कर्मचारियों के साथ ही कुछ शहरियों का कहना भी यही है कि लोगों का यह बर्ताव गलत है.
‘बड़े घरों के लोग ऐसा ज्यादा करते हैं’
राजाजीपुरम में नगर निगम के कर्मचारी मुकेश शर्मा ने बताया कि बड़े घरों में रहने वाले लोग मात्र 50 से 100 रुपये के लिए निगम की व्यवस्था को नहीं मानते. आधी रात को या तड़के ही घर के बाहर कूड़ा डाल देते हैं. राजाजीपुरम में कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर अहमद ने बताया कि लोग ज्यादातर यही कहते हैं कि निशुल्क व्यवस्था नहीं हुई तो तो घर के बाहर ही कचरा फेंक देंगे. स्थानीय निवासी सीता ने कहा कि यह निहायत गलत बात है. गाड़ी घर तक आ रही है, कूड़ा उठाने के लिए उसे मामूली शुल्क देने में किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए.
अब दर्ज होगी एफआईआर
कूड़ा फेंकने की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि अब प्रशासन कानूनी कार्रवाई के मूड में आ गया है. लखनऊ शहर के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जल्दी एक अभियान चलाया जाएगा. जो लोग नगर निगम की गाड़ी को कूड़ा न देकर इधर-उधर फेंक रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्हें समझाया भी जाएगा और इसके बावजूद वो नहीं माने तो आखिर में मुकदमा भी दर्ज होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Garbage, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 12:03 IST