(रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत)
लखनऊ. यूपी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में स्नातक (Undergraduate) कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अंतिम मौका दिया गया है. अभी तक यूजी में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 जून थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है. वहीं, जिन छात्र-छात्राओं को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार था और उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय का फॉर्म नहीं भरा था, तो अब यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्र छात्राओं को फॉर्म भरने में आसानी होगी. हालांकि परास्नातक में दाखिला लेने की अंतिम तारीख 30 जून ही है. यूजी में दाखिला लेने के लिए फॉर्म भरने वाले छात्र छात्राओं को लखनऊ विश्वविद्यालय की website www.lkouniv.ac.in पर जाकर सभी कोर्स की जानकारी मिल जाएगी.
बोर्ड रिजल्ट न आने की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को यूजी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख 30 जून कर दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से उठाए गए इस कदम से छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. अब यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या भी बढ़ गई है.
जानें कितनी है फीस
स्नातक 2022-23 में सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 800, तो एससी/एसटी के लिए 400 रुपये है. इसके अलावा परास्नातक में सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1000 और एससी/एसटी की फीस 500 रुपये है.
हेल्पलाइन नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
दाखिले से जुड़ी जानकारी लेने के लिए या कोई भी दिक्कत होने पर छात्र-छात्राएं सीधा लखनऊ विश्वविद्यालय के फोन नंबर 0522-4150500 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर 7897999211,7897992064,7897992062 पर भी संपर्क कर सकते हैं. संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lucknow latest news, Lucknow news, University education
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 09:27 IST