हाइलाइट्स
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कोर्ट की कस्टडी में
कोर्ट ने सपना से भरवाया 20 हजार रुपये का बांड
कोर्ट ने सपना का गिरफ्तारी वारंट किया निरस्त
लखनऊ. देशभर में डांस से धूम मचाने वाली देसी गर्ल सपना चौधरी करीब दो घंटे तक कोर्ट की कस्टडी में रहीं. कोर्ट ने उन्हें 20 हजार रुपये के पर्सनल बांड भरने के बाद रिहा किया. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त कर दिया. मामले की अगली सुनवाई अब एसीजेएम कोर्ट में 30 सितंबर को होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सपना चौधरी को मौजूद रहने के निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक, सपना चौधरी पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है. उन्होंने एक डांस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस के रुपये तो ले लिए, लेकिन शो करने नहीं आईं. इसी मामले को लेकर लखनऊ के आशियाना थाना में उनके व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 20:41 IST