लखनऊ:-नागालैंड से लखनऊ चिड़ियाघर लायी गयी भालुओं की जोड़ी.अपनी धमाचौकड़ी से दोनों भालू दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.दर्शक इनकी एक झलक पाने के लिए इन दिनों दूर दराज से आ रहे हैं.दोनों भालू भी दर्शकों का अपनी अठखेलियों से खूब मनोरंजन कर रहे हैं.दोनों का नामकरण जल्द ही होगा.उम्र की बात करें तो नर चार साल का है और मादा भालू पांच साल की है.16 मार्च को नागालैंड से लखनऊ चिड़ियाघर में भालुओं की जोड़ी लायी गयी थी.जिसमें एक नर और एक मादा है.दोनों को यहां के माहौल में ढलने तक एकांत में ही रखा गया था.करीब एक महीने बाद दोनों को शुतुरमुर्ग के बगल के बाड़े में रखा गया है.बाड़े में आने के बाद से ही दोनों जमकर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं.यहीं नहीं अपने सामने लोगों को देख नर भालू भी लोगों को खूब चिढ़ाता है.भालू की इस हरकत को लोग अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलते.
नाश्ते में खाते हैं दूध रोटी
दोनों भालुओं की डाइट की बात करें तो दोनों को नाश्ते में दूध और जौ की रोटी दी जाती है.इसके बाद लंच में चावल की खीर,अंडा दिया जाता है.रात के खाने में दोनों फल खाते हैं और गन्ने का जूस पीते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 11:46 IST