Major administrative reshuffle in Haryana 2 IAS and 14 HCS transferred hrrm

0
158


चंडीगढ़. हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और 14 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण (Transfers) एवं नियुक्ति आदेश जारी किया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे शांतनु शर्मा सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी होंगे. वहीं पर्यटन विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह मान को गृह-1 विभाग का विशेष सचिव (Special Secretary) भी लगाया गया है.

जिन एचसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें जयदीप कुमार को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी लगाया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सतीश कुमार जैन अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) स्वास्थ्य सेवाएं व आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण, पंचकूला के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे.

सुमित सिहाग को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, करनाल के संपदा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. अश्विर सिंह को हिसार व वीरेंद्र सिंह ढुल को बिलासपुर का एसडीएम लगाया है. जसपाल सिंह नगर निगम, यमुनानगर के संयुक्त आयुक्त होंगे. दिलबाग सिंह को रादौर का एसडीएम लगाया गया है.

डॉ. सुशील कुमार-2 को जिला परिषद व डीआरडीए करनाल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया है. ममता जिला नगर आयुक्त, कुरुक्षेत्र होंगी. मीनाक्षी राज को विजिलेंस अधिकारी, हैफेड व जिला परिवहन अधिकारी सह सचिव आरटीए, पंचकूला लगाया गया है. जगदीप सिंह हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार के जोनल प्रशासक लगाए गए हैं.

वहीं रविंद्र यादव को वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद व डीआरडीए रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मनीष कुमार लोहान को कैथल व कलायत का एसडीएम लगाया है. डॉ. पूजा भारती को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, करनाल के जोनल प्रशासक का कार्यभार भी देखेंगी.

आपके शहर से (चंडीगढ़)

Tags: Haryana news, Transfer



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here