Meerut Explainer: – Know why strict instructions had to be given by the government for the operation of electric buses. – News18 हिंदी

0
183


मेरठ:-पिछले दिनों कानपुर समेत कई जनपदों में इलेक्ट्रिक बसों से हुए हादसों से सबक लेते हुए लखनऊ केनिदेशालय द्वारा जिन शहरों में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है.उनके लिए दिशा-निर्देश की एक सूची भेजी है.जिनका पालन कराने के लिए मेरठ सिटी रोडवेज Meerut city Roadways के अधिकारी लग गए हैं.जारी किए गए पत्र में निर्देश दिया है कि कुशल चालकों से ही बसों का संचालन कराएं इसके साथ ही बसों के फिटनेस के साथ चालक-परिचालकों का समय-समय स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.इतना ही नहीं बसों के संचालन से पहले चालक, परिचालक दोनों को ही शराब एवं स्मोकिंग की जांच को कराना होगा.अगर वह सही पाए जाएंगे तो ही उन्हें चलाने की अनुमति मिलेगी.

विशेष हाइट के साथ होगी भर्ती, स्पीड की भी होगी जांच
NEWS-18 LOCAL MEERUT से खास बातचीत करते हुए सिटी रोडवेज के एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि शासन द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं.उनका पालन कराया जा रहा है.उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इलेक्ट्रिक बस के संचालन के लिए चालक की हाइट 5 फुट 3 इंच और परिचालक की हाइट 5 फुट निर्धारित की गई है.इसी के साथ पुलिस वेरिफिकेशन से भी सभी की जांच की जाएगी.उन्होंने बताया कि जीपीएस सिस्टम और सेंसर सिस्टम के माध्यम से चालक,परिचालक किस स्पीड में बस को शहर में दौड़ा रहे हैं.उसकी भी जांच की जाएगी. समय-समय पर विशेष चेकिंग के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं को परखा भी जाएगा. बताते चलें कि मेरठ को भी शासन द्वारा पांच इलेक्ट्रिक बसें भेजी गई है. इन बसों का संचालन मेरठ के विभिन्न रूटों पर हो रहा है.लेकिन जिस प्रकार कानपुर में हाई स्पीड के कारण इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से राहगीरों की मौत हो गई थी.उसके बाद से शासन द्वारा विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट विशाल भटनागर मेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: मेरठ



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here