रिपोर्ट-विशाल भटनागर
मेरठ. आज के दौर की बात की जाए तो युवा नए-नए प्रयोग करते हुए एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बना रहे हैं. वह अन्य युवाओं के लिए प्रेरक बन रहे हैं. कुछ इसी तरह से कबाड़ के माध्यम से एक ओपन जिम का प्रोजेक्ट साकेत आईटीआई के वेल्डर ट्रेड के स्टूडेंट्स ने शिक्षकों के साथ मिलकर तैयार किया है. इसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
News18 Local से खास बातचीत करते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि संस्थान के स्टूडेंट्स एक बार निजी संस्थान में रोजगार मेले के लिए गए थे. वहां पर छात्रों ने ओपन जिम देखा था. उसके बाद युवाओं में जिज्ञासा उत्पन्न हुई कि साकेत आईटीआई में भी इस तरह का जिम बनाया जाए. छात्रों ने इस बात को 20 शिक्षकों को बताया और शिक्षकों ने छात्रों के मिलकर वेस्ट मटेरियल का उपयोग करते हुए ओपन जिम तैयार कर दिया.
30 दिन में तैयार हो गई जिम
ओपन जिम को तैयार करने में स्टूडेंट्स को एक माह का समय लग गया. वेल्डर ट्रेड के स्टूडेंट के साथ-साथ अन्य ट्रेड के छात्रों ने भी इसे बनाने में सहयोग किया है. वहीं, छात्रों को जिम के लिए थोड़ी बहुत चीजों को बाहर से मंगवाना पड़ा, जिसमें तत्कालीन प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने सहयोग किया.
वेस्ट को बेस्ट बनाने पर फोकस
अब इस ओपन जिम में स्टूडेंट और शिक्षक दोनों ही एक्सरसाइज करते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं वेस्ट मटेरियल के माध्यम से अन्य प्रकार के सामान बनाने पर भी आईटीआई में फोकस किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 14:32 IST