Mohan Assembly Seat Result live: बीजेपी के ब्रजेश को हजारों वोटों की बढ़त, सपा का जीतना मुश्किल

0
144


मोहान. यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले की मोहान (सुरक्षित)  विधानसभा सीट (Mohan Seat Result, ) 2017 में बीजेपी ने जीती थी. मोहान विधानसभा सीट से बीजेपी ने ब्रजेश कुमार (BJP candidate Brajesh Kumar) को मैदान में उतारा है. उनके आमने समाजवादी पार्टी से आंचल वर्मा (SP candidate Aanchal Verma), बसपा से सेवक लाल (BSP candidate Sevak Lal) और कांग्रेस से मधु वर्मा (Congress candidate Madhu Verma) मैदान में हैं. मोहान सीट (Mohan Chunav Result) पर मतगणना शुरू हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में मोहान सीट पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान हुआ था. यहां 61.62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 62.74 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav Result) के मोहान विधानसभा क्षेत्र में कुल 332714 मतदाता हैं. इनमें पुरुष वोटर्स 181433 और महिला वोटर्स की संख्या 151258 है. वहीं 23 अन्य हैं.

2017 में भाजपा ने बसपा को हराया

2017 के विधानसभा चुनाव में मोहान सीट भाजपा के ब्रजेश कुमार ने बसपा के राधेलाल रावत को 54,097 वोटों से हराकर जीती थी. ब्रजेश कुमार को 104,884 वोट मिले जबकि राधेलाल को 50,789 वोट मिले थे. कांग्रेस के भगवान दास कथेरिया यहां 34,465 वोट लेकर तीसरे स्‍थान पर रहे थे.  2012 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राधेलाल रावत ने भाजपा के मस्‍त राम को 9,169 वोटों से हराया था. राधे लाल को 48,021 वोट मिले जबकि मस्‍त राम को 38,852 मत प्राप्‍त हुए.

मोहान विधानसभा सीट के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो समाजवादी पार्टी अभी तक यहां खाता नहीं खोल सकी है. आजादी के बाद से अब तक 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, लेकिन सपा अपना खाता इस सीट पर खोलने में नाकाम रही. यहां के वोटर्स ने कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भी सत्ता पर काबिज किया, लेकिन सपा अब तक इस सीट पर  जीत का इंतजार कर रही है.

आपके शहर से (उन्नाव)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here