Mother met her son after 10 years in haryana hrrm

0
233


कैथल. हरियाणा के कैथल जिले से लापता एक युवक (Missing Youth) 10 साल बाद राजस्थान में मिला है. वहीं साल बाद अपने बेटे को देख मां के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे. दरअसल कैथल (Kaithal) की कमल कॉलोनी का रहने वाला सनी 15 साल पहले पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था. जब वह घर वापस आया तो वह मानसिक रूप से विकलांग हो चुका था. इस वजह से वह एक दिन घर से बाहर गया और फिर वापस नहीं आया. माता पिता ने ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला.

बेटे के इंतजार में सनी के पिता की भी मौत हो गई. अब जब सनी 10 साल बाद अपनी मां से मिला तो उसकी मां बहुत खुश है. बताया जा रहा है कि सनी जब घर छोड़कर चला गया था तो वह राजस्थान पहुंच गया. मानसिक रूप से विकलांग सनी जब भरतपुर में स्थित ‘अपना घर’ आश्रम वालों को मिला, यहां वे लोग रहते हैं जो असहाय होते हैं. सनी यहां पूरे 10 साल तक रहा. जब उसकी मानसिक हालत में सुधार होने लगा तो उसने आश्रम वालों को बताया कि वह कैथल का रहने वाला है.

आश्रम वालों ने भी सनी की मदद की और पुलिस की मदद से उसके घर में संपर्क किया. जैसे ही सनी की मां रविंद्र कौर को पता लगा कि उनका बेटा ‘अपना घर’ आश्रम में है. वह फौरन वहां पहुंची औऱ बेटे को अपने घर ले आई. सनी की मां ने कहा कि अब जब मेरा बेटा मुझे मिल गया है तो मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर पा रही हूं. वहीं, सनी भी अपनी मां से मिलकर बहुत खुश हुआ.

आपके शहर से (कैथल)

Tags: Haryana news, Kaithal news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here