Neeraj chopra subedar in army will be awarded param vishisht seva medal pvsm on republic day

0
201


नई दिल्ली. देश के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को गणतंत्र दिवस के मौके पर परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से सम्मानित किया जाएगा. नीरज चोपड़ा फिलहाल 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. उन्होंने पिछले साल जापान के टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह एथलेटिक्स में भारत को ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ये पुरस्कार इस साल 384 लोगों को दिए जाएंगे. नीरज के अलावा रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों को भी परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. नीरज चोपड़ा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी दिया गया है.

इसे भी देखें, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद जताई थी इच्छा, AFI ने अब की पूरी

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिन 384 पुरस्कारों का ऐलान किया गया है, उनमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल और 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं. इसके अलावा 122 विशिष्ट सेवा मेडल, 81 सेना मेडल (गैलैंट्री), 2 वायु सेना मेडल, 40 सेना मेडल, 8 नौसेना मेडल और 14 वायु सेना मेडल भी दिए जाएंगे.

नीरज चोपड़ा को  2016 में खेल कोटे के तहत भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर शामिल किया गया था. उनकी यूनिट 4 राजपूताना राइफल्स है. आमतौर पर सेना में किसी भी खिलाड़ी को सीधे नायब सूबेदार रैंक में भर्ती नहीं किया जाता है लेकिन नीरज का खेल रिकॉर्ड शानदार था. इसी वजह से उन्हें सीधे नायब सूबेदार का रैंक दिया गया.

Tags: Indian army, Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin thrower, Sports news, Tokyo Olympics



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here