रिपोर्ट- कामिर कुरैशी
आगरा. मेडिकल की पढ़ाई के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET-UG का रिजल्ट बुधवार की देर रात जारी किया गया. इसमें ताजनगरी आगरा के छेपीटोला निवासी ऋषित की 27वीं रैंक आई है. आपको बता दे छीपीटोला निवासी ऋषित अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल अग्रवालऔर स्त्री रोग विशेषज्ञ मां डॉ. स्वाति अग्रवाल के बेटे है. पिता रुद्रपुर में रहते हैं.
6-7 घंटे की पढ़ाई में हासिल किया लक्ष्य
रिजल्ट घोषित होने के बाद ऋषित का कहना है कि उन्होंने बहुत मेहनत की, जिसके बाद 27वीं रैंक हासिल हुई है. वह 6-7 घंटे अपने स्तर से पढ़ाई करते थे, इन सबके बीच वाट्सएप और सोशल मीडिया मीडिया सिर्फ प्रश्न आदि डिस्कस करने तक के लिए रखते थे, उस पर बेकार समय बर्बाद नहीं करें.
बनना चाहते हैं ह्रदय रोग विशेषज्ञ
ऋषित ने बताया कि दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना उनका सपना है. नीट के साथ जेईई मेन भी क्रैक कर लिया है, अब उन्हें जेईई एडवांस का इंतजार है. उन्होंने 10वीं में 99.8 प्रतिशत और 12वीं में 96.6 प्रतिशत प्राप्त किए थे. वे ह्रदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहते हैं. नीट में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई करना करना बेहद जरूरी है. छात्र अपना लक्ष्य स्पष्ट रखें. उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी पर फोकस करने से सफलता लगभग सुनिश्चित हो जाती है.
बलूनी क्लासेज से की पढ़ाई
बलूनी क्लासेज के डायरेक्टर ललितेश यादव ने बताया कि हमारा लक्ष्य रहता है, कि अगर कोई भी बच्चा हमारे यहां पढ़ने आता है, तो ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए. ऋषित होनहार स्टूडेंट है. हमारे यहां कोविड के कारण ऑनलाइन क्लास चल रही थी, ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ऋषित ने मेहनत की और आज 27वी रैंक हासिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Aiims doctor, AIIMS Study, JEE-NEET exams, MBBS student
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 14:11 IST