Netflix ने एक बड़ा ऐलान किया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) साल 2021 में दर्शकों को हर हफ्ते एक नई फिल्म दिखाने का वादा कर रहा है. 2021 में अपने प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स ने 70 नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया है.
Netflix ने एक बड़ा ऐलान किया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) साल 2021 में दर्शकों को हर हफ्ते एक नई फिल्म दिखाने का वादा कर रहा है. 2021 में अपने प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स ने 70 नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 1:15 PM IST
नेटफ्लिक्स ने 2021 में अपने प्लेटफॉर्म पर 70 नई फिल्मों के रिलीज का ऐलान किया है यानी 2021 = a new movie EVERY WEEK on Netflix. नेटफ्लिक्स ने 2021 में रिलीज होने वाली 70 फिल्मों के टाइटल की घोषणा की है. इन फिल्मों में ‘रेड नोटिस’, ‘आर्मी ऑफ द डेड’, ‘डोन्ट लुक अप’, ‘टिक टिक.. बूम’, ‘द वाइट टाइगर’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. नेटफ्लिक्स के इन 70 टाइटलों में 52 इंग्लिश फिल्में, 8 एनीमेटेड फिल्में और 10 नॉन-इंग्लिश फिल्में शामिल हैं.
2021 = a new movie EVERY WEEK on Netflix. Here’s a sneak peek at 27 of the biggest, brightest, fastest, funniest, feel-good, feel-everything films and stars coming to Netflix this year pic.twitter.com/iCr1ZPrc7W
— NetflixFilm (@NetflixFilm) January 12, 2021
ये पहला मौका है जब दुनिया की इस सबसे बड़ी सबस्क्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस ने अपनी सालभर की फिल्मों की घोषणा एकसाथ की है. नेटफ्लिक्स की इस पॉलिसी ने साफ कर दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों तक कंटेंट पहुंचाने में कितनी तत्परता दिखा रहे हैं. हो सकता है कि इन 70 फिल्मों के साथ ही उसकी ये लिस्ट और भी लंबी होगी.

प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (The White Tiger) अब 22 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म वैश्विक स्तर पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी.
हिंदी कंटेंट की बात करें तो सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जीशान अयूब और सुनील ग्रोवार स्टारर ‘तांडव’ 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. वहीं परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ भी इसी प्लेटफॉर्म पर 26 फरवरी को रिलीज होगी.
<!–
–>
<!–
–>