NEWS18 LOCAL की पड़ताल: क्या सच में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर है सांपों के कब्जा? जानें हकीकत

0
87


रिपोर्ट: विशाल झा

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर रविवार को सांप मिलने से अफरा-तफरी मच गई. इस रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था. पिछले एक महीने में सांप मिलने का यह चौथा मामला था. इससे पहले एटीएम बूथ की सीढ़ियों पर भी सांप मिला था. तब आलम यह था कि कई घंटों तक लोग बूथ के अंदर मशीन से रुपए निकालने भी नहीं जा सके थे.

जब भी ऐसा मामला सामने आता है तो सबसे पहले वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया जाता है लेकिन ऐसा दावा है कि वे लोग कभी भी समय पर नहीं आते हैं. ऐसे में खुद रेलवे कर्मी ही इन सांपों को पकड़ कर दूर झाड़ियों में छोड़ आते हैं.

NEWS18 LOCAL की पड़ताल
लगातार सांप मिलने के मामले पर News18 Local की टीम ने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर जाकर पड़ताल की. कैमरे पर ना आने की शर्त पर रेलवे कर्मचारियों ने हमें बताया कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यहां पर सांपों के कारण भय का माहौल है. हम रोज यहां पर काम करते हैं पर हमें सांप नहीं दिखते हैं. वहीं एक कर्मचारी ने बताया कि जिस तरीके से मीडिया में लिखा गया था, वैसा कुछ भी नहीं हुआ था. रविवार को एक सांप का छोटा सा बच्चा हमें मिला था. वो भी रिजर्वेशन काउंटर से काफी दूर था.

अगर सांप दिखे तो क्या करना चाहिए?
सांप दिख जाने के बाद आपको डर जरूर लगेगा लेकिन सांप दिखने के बाद तुरंत हमला नहीं करना चाहिए क्योंकि सांप सबसे ज्यादा आत्मरक्षा में काटते हैं. जब आपको सांप दिखे तो उसे एक निश्चित दूरी बना लेनी चाहिए और पहले खुद को सुरक्षित करना चाहिए. इसके साथ ही आपको सबसे पहले वन विभाग के कर्मियों को या फिर स्नेक कैचर को कॉल करना चाहिए. इसके साथ ही आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9450721023 (आशुतोष )

Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here