Ntpc result rahul gandhi and priyanka gandhi attacked bjp government over bihar students protest nodmk8 – NTPC Result: छात्रों के विरोध-प्रदर्शन पर राहुल गांधी का तंज

0
199


नई दिल्ली/पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर युवाओं और छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी नीत एनडीए की केंद्र और बिहार सरकार (Bihar Government) पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘डबल इंजन की सरकार’ ने रोजगार मांगने पर ‘डबल अत्याचार’ किया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कथित तौर पथराव होने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘अपने हक का रोजगार मांगने के लिए डबल इंजन सरकार ने किया डबल अत्याचार. मेरा भारत ऐसा नहीं था!’

इस मुद्दे पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने भी ट्वीट कर कहा, ‘गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने हक की बात कह रहे छात्र-छात्राओं के साथ डबल इंजन सरकार की पुलिस का व्यवहार देखिए. युवाओं के दमन के खिलाफ देश भर में इंकलाब होगा और बीजेपी का अहंकार चूर-चूर होगा. युवा रोजगार का हक लेकर रहेंगे.’

NTPC रिजल्ट के मुद्दे पर भड़के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी

दरअसल रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में किए गए बदलाव के विरोध में लगतार दूसरे दिन मंगलवार को भी छात्रों ने पटना, आरा, बक्‍सर, नवादा और बिहारशरीफ आदि कई जगह पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. पटना शहर में हजारों लोगों के ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को यहां कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग बदलने पड़े.

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) और जिला प्रशासन के अनुसार, कई घंटों तक रेल यातायात बाधित रहने के बाद वह रात दस बजे के बाद बहाल हो पाया. (भाषा से इनपुट)

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News in hindi, Indian railway, Priyanka gandhi, Protest, Rahul gandhi



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here