चंडीगढ़. हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 7516 नए कोरोना (Corona Virus) के मामले सामने आए हैं. वहीं 7683 मरीजों ने कोरोना को मात दी. हरियाणा के लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना के केस (Corona Cases in Haryana) पिछले दो दिन से घट रहे हैं. वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. रविवार को गुरुग्राम में एक, फरीदाबाद में दो, करनाल में पांच, पंचकूला में एक, अंबाला में एक, यमुनानगर में एक और जींद में भी एक मरीज की मौत हुई.
प्रदेश में अभी एक्टिव केस 57753 हैं और रिकवरी दर 92.52 प्रतिशत है. प्रदेश में अब तक कुल 10177 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम में 2102, फरीदाबाद में 1232, हिसार में 366, सोनीपत में 560, करनाल में 208, पानीपत में 245, पंचकूला में 615, अंबाला में 341, सिरसा में 182, रोहतक में 184, यमुनानगर में 203, भिवानी में 172, कुरुक्षेत्र में 144, महेंद्रगढ़ में 126, जींद में 145, रेवाड़ी में 118, झज्जर में 177, फतेहाबाद में 71, कैथल में 137, पलवल में 43, चरखी दादरी में 104 और नूंह में 41 केस मिले.
बता दें कि हरियाणा में शनिवार को 8753 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और 11 मरीजों की मौत हो गई. यमुनानगर 3, गुरुग्राम-फरीदाबाद-कुरुक्षेत्र 2-2, हिसार, अंबाला में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा था. राहत की बात है कि 24 घंटे में मिले नए केसों की संख्या कई दिन बाद कम रही थी.
आपके शहर से (चंडीगढ़)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Omicron