Pariksha Pe Charcha 2022: परीक्षा पे चर्चा 2022 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें पंजीकरण

0
168


Pariksha Pe Charcha 2022: ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. अब छात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mygov.in के जरिए 3 फरवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 थी.

बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 थी, जिसे 7 दिनों के लिए बढ़ाकर 27 जनवरी 2022 कर दिया गया था. अब दोबारा रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को 3 फरवरी 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.  ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 से जारी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2022: इस बार ऑनलाइन में होगा कार्यक्रम का आय़ोजन
इस बार कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन मोड में किया जाएगा. हर साल पीएम परीक्षाओं का दौर शुरू होने से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करके उन्हें पढ़ाई-लिखाई के खास टिप्स देते हैं. साथ ही स्ट्रेस कम करने के तरीके भी बताते हैं. कार्यक्रम के लिए छात्रों के साथ अभिभावक और शिक्षक भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर दिए गए अभियान लिंक (Campaign link) पर क्लिक करें.
3. यहां नया पेज खुलेगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करें.
4.मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
5.अब सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल लें.

यह  भी पढ़ें –
School Reopen: चंडीगढ़ में 1 फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022, स्कूल आज जारी करेंगे नंबर, पहली लिस्ट 4 फरवरी को

Tags: Education, Education news, PM Modi



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here