Pariksha Pe Charcha 2022: ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की आज यानी 27 जनवरी 2022 लास्ट डेट है. जिन छात्रों ने पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट mygov.in के जरिए आज यानी 27 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 थी, जिसे 7 दिनों के लिए बढ़ाकर 27 जनवरी 2022 कर दिया गया था. ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 से जारी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2022: इस बार ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन
इस बार कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन मोड में किया जाएगा. हर साल पीएम परीक्षाओं का दौर शुरू होने से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करके उन्हें पढ़ाई-लिखाई के खास टिप्स देते हैं. साथ ही स्ट्रेस कम करने के तरीके भी बताते हैं. कार्यक्रम के लिए छात्रों के साथ अभिभावक और शिक्षक भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए अभियान लिंक (Campaign link) पर क्लिक करें.
3.यहां नया पेज खुलेगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करें.
4.मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
5.अब सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
CBSE Board Exam 2022: ऐसे करें CBSE 10वीं परीक्षा के इंग्लिश विषय की तैयारी, काम आएंगे ये टिप्स
Exam Tips: पढ़ाई करते समय न लें तनाव, परीक्षा की तैयारी पर पड़ सकता है असर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |