व्यापारियों के अनुसार काशी में कॉरिडोर बनने से व्यापारियों को फायदा ही हुआ है. ऐसे में अयोध्या के व्यापारियों को भी नुकसान नहीं होगा. व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. दुकान टूटने के बाद जितनी जगह व्यापारियों के पास बची है, उसी में दुकानदार फिर से अपनी दुकान को रेनोवेट करवा रहे हैं. स्थानीय व्यापारी कृष्ण कुमार, गुड्डू गुप्ता, आनंद गुप्ता इस निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दे रहे हैं. उनके अनुसार, मुख्यमंत्री विकास के लिए काफी अच्छा प्रयास कर रहे हैं.