Assam Police Constable Exam 2022: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम की ओऱ से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2022 को किया जाएगा. बोर्ड ने शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इन पदों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के जरिए लिखित परीक्षा के लिए 30 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि कांस्टेबल के कुल 9000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है. विभिन्न मीडिया और पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, असम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा की तारीख में कोई ढील नहीं दी गई है, जो 10 फरवरी को निर्धारित की गई थी. हालांकि लिखित परीक्षा में अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, लेकिन परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर पीईटी और पीएसटी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कांस्टेबल परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर करें लिखित परीक्षा के लिए आवेदन
यह भी पढ़ें –
UP Police Bharti 2022: UP Police में 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, आज से करें आवेदन
SSC CGL 2021 : एसएससी सीजीएल उम्मीदवारों के लिए अहम नोटिस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam date, Exam news, Government jobs, Jobs news