प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (Priyanka Chopra Nick Jonas Surrogate Parents) ने आज ऐलान किया कि वे सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन गए हैं. कपल ने घर में एक बेबी गर्ल का वेलकम किया है. निक और प्रियंका ने लोगों से प्राइवेसी मेंटेन करने की अपील की है क्योंकि वह अपने घर में आए नन्हें मेहमान की केयरिंग में बिजी हैं. प्रियंका-निक के पैरेंट्स बनने पर बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस तक उन्हें बधाई दी है. हालांकि कई लोगों ने प्रियंका को सरोगेटे के जरिए मां बनने की आलोचना की है. लोगों का कहना है कि उन्हें सरोगेसी के बजाय बच्चे गोद लेने चाहिए थे.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ (Priyanka Chopra Unicef Brand Ambassador) की ब्रांड एंबेसडर हैं. कई लोगों को लगा कि अगर उन्होंने बच्चा गोद लेने का फैसला किया होता तो वह एक मिसाल कायम करतीं. बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने प्रियंका के सरोगेसी के जरिए मां बनने पर अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना की है. उन्होंने इसे अमीरों का ट्रेंड बताया. उन्होंने भी प्रियंका अनाथ बच्चे को गोद लेने की नसीहत दी.
तसलीमा नसरीन ने सरोगेसी से बेहतर एक अनाथ बच्चे को गोद लेने के लिए कहा. (फोटो साभारः Twitter @taslimanasreen)
तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen Tweet) ने ट्वीट में लिखा,”गरीब महिलाएं होने की वजह से सरोगेसी संभव है. अमीर लोग हमेशा अपने स्वार्थ के लिए समाज में गरीबी को बनाए रखना चाहते हैं. अगर आपको सच में बच्चे पालने की जरूरत है, तो किसी बेघर को गोद लें. बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए… यह सिर्फ एक स्वार्थी अहंकार है.” तसलीमा ने इससे पहले एक ट्वीट में सरोगेसी को लेकर सवाल भी उठाया है.
(फोटो साभारः Twitter @taslimanasreen)
मां की भावनाएं फील करना
तसलीमा नसरीन ने आगे लिखा,”जब वे सरोगेसी के जरिए अपने रेडीमेड बच्चे हासिल करती हैं तो उन माताओं को कैसा लगता है? क्या उनमें भी बच्चों के लिए वही भावनाएं होती हैं जो बच्चों को जन्म देने वाली माताओं के लिए होती हैं?” तसलीमा के इन ट्वीट पर भी लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने उनसे सहमति जताई है, जबकि कई लोगों ने उनके ‘रेडीमेड बेबी’ वाले कमेंट की आलोचना की है.
प्रियंका चोपड़ा ने आधी रात को दी गुड न्यूज
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया पर देर रात निक जोनास को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. सभी का धन्यवाद’. प्रियंका चोपड़ा ने ये पोस्ट शेयर करते हुए एक हार्ट वाली इमोजी शेयर की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra