नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली की टीम आमने सामने होगी. बंगाल की टीम 36 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. बंगाल ने 13 में से 6 में जीत दर्ज की और 6 में हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई रहा. वहीं जयपुर 12 में से 5 जीत, 5 हार और 2 टाई मुकाबलों के साथ 8वें स्थान पर है.
दबंग दिल्ली 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दिल्ली ने 12 में से 7 में जीत दर्ज, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा. 2 मुकाबले टाई रहे. पलटन 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है.
पीकेएल-8 में 24 जनवरी को कितने मैच हैं?
पीकेएल-8 में 24 जनवरी को 2 मैच खेले जाएंगे.पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स बनाम पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा. दिन का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली की टीम आमने सामने होगी.
पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?
आज 2 मुकाबले हैं. पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा.
पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.
पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित.
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.
PKL Highlights: हरियाणा स्टीलर्स की यूपी योद्धा पर 1 अंक से जीत, बेंगलुरु बुल्स का टॉप पर कब्जा
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news