Pro kabaddi league 2021 22 jaipur pink panthers vs patna pirates gujarat vs giants vs bengaluru bulls watch online disney hotstar live telecast star sports

0
225


नई दिल्‍ली. प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league 2021) के 8वें सीजन में शुक्रवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) बनाम पटना पाइरेट्स (patna pirates) और दूसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स (gujarat giants) बनाम बेंगलुरु बुल्‍स (bengaluru bulls) के बीच खेला जाएगा. पटना की टीम 34 अंकों के साथ टॉप पर है. उसने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि पैंथर्स 23 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. पैंथर्स ने 8 में से 4 मैच जीते. वहीं बेंगलुरु बुल्‍स 33 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है. बुल्‍स ने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि गुजरात जाएंट्स 20 अंकों के साथ आखिरी से दूसरे स्‍थान पर है. गुजरात अभी तक 8 में से महज 2 मैच ही जीत पाया.

  • पीकेएल-8 में 14 जनवरी को कितने मैच हैं?

  • पीकेएल-8 में 14 जनवरी को 2 मैच खेले जाएंगे.दिन का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स और दूसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्‍स के बीच खेला जाएगा.

  • पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?

  • आज 2 मुकाबले हैं. पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दूसरा  मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा.

  • पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

  • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.

  • पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

  • आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.

    जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.

    पटना पाइरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.

    इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल हुईं बाहर

    गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.

    बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित.

    Tags: Bengaluru Bulls, Gujarat Giants, Jaipur Pink Panthers, Patna pirates, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news



    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here