Pro kabaddi league 2021 highlights Dabang Delhi beat bengal Warriors up yoddha gujarat giants match tie

0
295


बेंगलुरु. नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के एकतरफा मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) को 52–35 से हरा दिया. दिल्‍ली ने 17 अंक से बड़ी जीत हासिल की. टीम 18 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं बंगाल की यह 4 मैचों में दूसरी हार है. उसने 2 मैच जीते हैं.

गुजरात जाइंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया एक अन्य मैच 32-32 से टाई रहा. गुजरात ने मैच में अधिकतर समय बढ़त बनाये रखी थी और मध्यांतर तक वह 20-14 से अच्छी बढ़त पर था. यूपी योद्धा ने हालांकि दूसरे हाफ में जबर्दस्त वापसी की.

पिछली हार का हिसाब बराबर

दिल्ली और बंगाल के मैच में नवीन ने पीकेएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रेड में 24 अंक जुटाए. इससे दबंग दिल्ली ने पिछले सत्र के फाइनल में इसी टीम के खिलाफ हार का बदला चुकता कर दिया. बंगाल वारियर्स के पास नवीन का कोई जवाब नहीं था और उन्हें विरोधी टीम के डिफेंस को भेदने में कोई परेशानी नहीं हुई.

Pro Kabaddi League 2021 Day 8 Live Updates : गुजरात और यूपी का मुकाबला टाई, अंतिम मिनट में हुआ फैसला

..तो क्या नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे ? एक फैसले ने बढ़ाया संदेह

नवीन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली की टीम ने शुरुआती 12 मिनट में ही दो बार विरोधी टीम को ‘ऑलआउट’ करके 21-7 की बड़ी बढ़त बना ली. नवीन ने जल्द ही लीग में अपना लगातार 25वां सुपर 10 (10 अंक) बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Tags: Bengal Warriors, Dabang Delhi, Kabaddi, PKL 2021, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Up yoddha



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here