Pro kabaddi league up yoddha vs puneri paltan watch online disney hotstar live telecast star sports

0
178


नई दिल्‍ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में गुरुवार को एक मुकाबला खेला जाएगा. यूपी योद्धा (UP Yoddha) के सामने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) की चुनौती होगी. यूपी योद्धा 35 अंकों के साथ 7वें स्थान पर काबिज है. उसने 13 मैचों में 5 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. 3 मुकाबला ड्रॉ रहा है. वहीं, पुणेरी पलटन पॉइंट टेबल में 32 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है. पलटन ने 13 मैचों में छह में ही जीत हासिल की है, जबकि 7 मुकाबले गंवा दिए.

  • पीकेएल-8 में 27 जनवरी को कितने मैच हैं?

    पीकेएल-8 में 27 जनवरी को एक मुकाबला खेला जाएगा. यूपी योद्धा के सामने पुणेरी पलटन की चुनौती होगी.

  • पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?

    पीकेएल में आज 1 मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

  • पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

    स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.

  • पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

    आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.

  • ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here