PSL 2022 Rahmanullah Gurbaz brings out MS Dhoni iconic helicopter shot During Islamabad united vs Peshawar Zalmi

0
250


नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही अब क्रिकेट मैदान पर कम ही नजर आते हों. लेकिन आज भी किसी ना किसी वजह से फैंस को उन्हें याद करने का मौका मिल ही जाता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के एक मुकाबले में हुआ. जहां एक बल्लेबाज ने धोनी का ट्रेडमार्क हेलिकॉप्टर शॉट (MS Dhoni Helicopter shot) खेलकर उनकी याद दिला दी. धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं, रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz, जो पीएसएल के इस सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तऱफ से खेल रहे हैं और उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मुकाबले में धोनी की पहचान बन चुके इस शॉट को खेला.

इससे पहले, राशिद खान और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी कई मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का फेवरेट हेलिकॉप्टर शॉट खेल चुके हैं. लेकिन गुरबाज ने हूबहू धोनी जैसा ही हेलिकॉप्टर शॉट खेला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. पेशावर की तरफ से शरफेन रदरफोर्ड ने 46 गेंद में ताबड़तोड़ 70 रन बनाए. इस पारी में रदरफोर्ड ने 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए. उनके अलावा पेशावर का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया.

गुरबाज ने खेला धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट
जीत के लिए 169 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने तेज शुरुआत की. एलेक्स हेल्स और पॉल स्टर्लिंग ने 9.4 ओवर में 112 रन ठोक डाले. इसी स्कोर पर स्टर्लिंग 25 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. हालांकि, वो तब तक टीम की जीत की बुनियाद रख चुके थे. जिसे तीसरे नंबर पर आए रहमानुल्लाह गुरबाज ने हेल्स के साथ मिलकर पूरा किया.

गुरजाब ने 2 छक्कों की मदद से 16 गेंद में 27 रन ठोके और वो नाबाद लौटे. उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के तो काम आई ही. साथ ही उनके एक शॉट ने भी साथी खिलाड़ियों और फैंस का दिल जीत लिया.

IND vs WI: 10वें नंबर की टीम वेस्टइंडीज की 3 खूबियों ने बढ़ाई नए कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन

विराट कोहली ने दिलाया फ्लैट, एमएस धोनी ने बुलाया मुंबई, छोटी उम्र में बड़े कमाल दिखाने वाली पूजा क्‍या रवि बिश्‍नोई की बहन है? 

गुरबाज ने 16 गेंद में ठोके 27 रन
इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी का 15वां ओवर सोहेल खान फेंकने आए. उनके इस ओवर की पहली दो गेंद पर तो 1-1 रन आए. लेकिन तीसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी कलाई को मोड़ते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर से बिल्कुल धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट खेला. इसकी अगली गेंद पर भी उन्होंने छक्का ठोका और फिर पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. इस तरह इस ओवर में कुल 18 रन आए. इसमें से अकेले 17 रन गुरबाज के बल्ले से निकले. इसके अगले ओवर में एलेक्स हेल्स ने 3 चौके जड़कर इस्लामाबाद को 9 विकेट से जीत दिला दी.

Tags: Helicopter Shot, Ms dhoni, Pakistan super league



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here