नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर. फैंस की बड़ी तादाद, बाइक के शौकीन और तो और निजी गाड़ियों की भी लंबी लिस्ट लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी अपने पास फोन नहीं रखते. ऐसा दावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने किया है. शास्त्री ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी का फोन नंबर नहीं है क्योंकि वह अपने पास मोबाइल ही नहीं रखते.
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शोएब अख्तर के साथ ओमान में खास बातचीत की. शोएब अख्तर ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. जब धोनी के बारे में अख्तर ने पूछा तो शास्त्री ने कहा कि उनके जैसा खिलाड़ी आजतक नहीं देखा जो किसी भी परिस्थिति में अपना आपा नहीं खोता है.
इसे भी देखें, विराट-अनुष्का की शादी पर कमेंट कर बुरे फंसे शोएब अख्तर, एक्ट्रेस के फैन बोले- ‘प्यार-परिवार कुछ नहीं है क्या’
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, ‘धोनी जैसा शख्स मैंने आज तक नहीं देखा. उन पर कई बार आपको यकीन ही नहीं होता. वह हर परिस्थिति में हमेशा एक जैसे रहते हैं. चाहे जीरो पर आउट हो जाओ, 100 रन बनाओ, वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाओ या पहले राउंड में हार जाओ, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता.’
Ravi Shastri giving insights about Dhoni and Rohit pic.twitter.com/sQ9LAHAL8R
— Rishixvi (@Rishixvi) January 26, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि मैंने बहुत से खिलाड़ी देखे लेकिन धोनी जैसा आज तक कोई और नहीं देखा. मैंने सचिन को भी देखा जो बेहतरीन क्रिकेटर रहे लेकिन वह भी कभी-कभार आपा खो देते थे. जब वह अपने पास मोबाइल फोन रखना तक टाल सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं. आज तक मेरे पास धोनी का फोन नंबर नहीं है. मैंने कभी मांगा भी नहीं क्योंकि मुझे पता है कि वह अपने साथ मोबाइल फोन रखते ही नहीं हैं.’
शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली मैदान पर किसी लड़ाके की तरह होते हैं. एक बार मैदान पर कदम रखते ही वह मुकाबला करना चाहते हैं. उन्हें किसी और चीज की फिक्र नहीं होती लेकिन मैदान के बाहर वह एकदम उलट इंसान हैं. एकदम शांत और चिल. वहीं रोहित शर्मा थोड़ा आराम से चलने वाले हैं. वह किसी भी मैच को इतना आसान बना देते हैं कि कई बार खुद को यकीन नहीं होता.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni, Ravi shastri, Shoaib Akhtar