छपरा. हीरो सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं होते, रीयल लाइफ में भी होते हैं. ऐसे ही एक हीरो से आपको आज मिलवाते हैं, जिसने अपनी जान की परवाह नहीं की और दूसरे की जान बचाने के लिए भिड़ गया लुटेरों से. इस क्रम में लुटेरे इस बचाने वाले को गोली मारकर भागने लगे, पर ‘हमारे इस हीरो’ ने तब भी हार नहीं मानी और लुटेरों का पीछा किया और उनके लूटने के मकसद को नाकाम कर दिया. इस शख्स की पहचान चंदन राय (28) के रूप में हुई है
लूटने की यह वारदात छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में हो रही थी. यहां के सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास सोमवार सुबह कूरियर कंपनी में काम करने वाला हेमंत कुमार पंडित (25) किसी माल की डिलेवरी देने जा रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर हेमंत को लूटना चाहा. इसी जगह पर सिकटी भिखम गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव राय के बेटे चंदन टहल रहे थे. उन्होंने हेमंत को लुटते देखा तो वे लुटेरों से भिड़ गए. इससे बाइक सवार लुटेरे हड़बड़ा गए और उन्होंने चंदन पर निशाना साध कर फायर कर दिया. लुटेरों की गोली चंदन को लगी. लेकिन तब भी चंदन ने हार नहीं मानी और उन्होंने भागते हुए लुटेरों का पीछा किया. चूंकि लुटेरे बाइक पर थे, तो वे तेजी से भाग निकले, लेकिन उनकी पिस्टल वहीं गिर गई.
लुटेरों के भाग जाने के बाद हेमंत और आसपास के लोगों ने चंदन को सीएचसी में भर्ती कराया और साथ ही इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. बता दें कि कूरियर कंपनी में काम करने वाले हेमंत गोढना गांव के रहनेवाले मोख्तार पंडित के बेटे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेमंत का भी बयान दर्ज किया है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार की टीम ने अपराधियों के पिस्टल को अपने कब्जे में कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
इस वारदात के बारे में कूरियर कंपनी में काम करने वाले हेमंत ने बताया कि वह सामान लेने के लिए बाइक से मशरक आ रहा थे कि मौनिया बाबा के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने करीब 30 हजार रुपए नकद, बाइक, कुरियर का सामान और दो मोबाइल फोन छीन लिए. तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर वहीं पर टहल रहे चंदन आ गए. उन्होंने हेमंत को बचाने की कोशिश में अपराधियों पर हमला बोल दिया. तब अपराधियों ने गोली चला दी जो चंदन को लगी है. वहीं, इसी छीन-झपट के दौरान अराधियों की पिस्टल मौके पर गिर गई. सीएचसी में चंदन का प्राथमिक उपचार किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस पूरे इलाके में चंदन की बहादुरी के खूब चर्चे हो रहे हैं.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chapra news, Crime In Bihar, Robbers