Redmi 10a and redmi 10c to be launch soon price expected is under 12 thousand rupees know leaked features aaaq

0
152


रेडमी (Redmi) अपना दो नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 10A और रेडमी नोट 10C भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन कंपनी ने हाल ही में रेडमी नोट 11T 5G पेश किया है, और जल्द कंपनी रेडमी नोट 11S लाने वाला है. नए फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 10A और रेडमी नोट 10C की कीमत का खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि रेडमी के ये फोन 12,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है.

पता चला है कि ये दोनों फोन चीन और दूसरे बाज़ार में पेश किया जाएगा. बता दें कि ये दोनों फोन पिछले साल 2020 में लॉन्च हुए रेडमी 9A और रेडमी 9C के सक्सेसर फोन है. आने वाले नए फोन उनके लिए काफी काम के होंगे जो लोग  बजट फोन देख रहे हैं.

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी 10A और रेडमी 10C में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी. इसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5KJN1 सेंसर या OmniVision OV50C सेंसर होगा. रेडमी 10A और रेडमी 10C में कैमरा यूनिट के तौर पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंरी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का OVO2B1B या SC201CS मैक्रो कैमरा होगा.

हालांकि शियोमी ने अभी रेडमी 10A और रेडमी 10C को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में इन बातों को अफवाहों के तौर पर लिया जा सकता है.

रेडमी 9A और Redmi 9C की इतनी है कीमत
Redmi 9A की मौजूदा कीमत 7,499 रुपये है, जो कि इसके बेसिक मॉडल 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है. वहीं इसके दूसरे मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है, जो कि इसके 3GB + 32GB स्टोरेज के लिए है. Redmi 9C को मलेशिया में MYR 429 ( करीब 7,500 रुपये) में लॉन्च किया गया, जो कि 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की है.

कहा जा रहा है कि रेडमी 10A तीन कोडनेम ‘thunder और light’ के तौर पर आएगा. वहीं रेडमी 10C के कोडनेम ‘fog, rain’ और wind के तौर पर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये दोनों फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएंगे.

Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi Redmi



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here