नई दिल्ली. 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर बुधवार को आयोजित परेड (parade) में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों (tableaux) को शामिल गया है. इस बार लोग परेड को घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं, इसके लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. वहीं, देशभर से चयनित 480 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया जाएगा. परेड के दौरान विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक मार्च किया जाएगा. परेड इस बार आधे घंटे देरी से यानी 10 बजे के बजाए 10.30 बजे शुरू होगी.
गणतंत्र दिवस परेड-2022 भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हो रही है, जिसे पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. इस वजह से गणतंत्र दिवस परेड (republic day parade) भी खास होगी. परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया गया है. परेड में सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवारों का एक दस्ता, 14 मशीनीकृत (मैकेनाइज्ड) दस्ते, शामिल होंगे.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और घर बैठे देखें परेड
घर बैठे परेड देखने के लिए आपको https://www.mygov.in/rd2022 पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद डिटेल्स भरें और इसके बाद ओटीपी मिलेगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए इसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन परेड घर बैठे देख सकते हैं.
राजथ पर दिखेंगी ये रेजिमेंट
सेना के अनुसार इस बार की परेड में भारतीय सेना के छह मार्चिंग सैन्य दलों में राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, सिख लाइट इन्फैंट्री, आर्मी ऑर्डनेंस कोर रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट शामिल होंगे. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना का एक-एक पैदल दस्ता भी परेड में हिस्सा लेगा.
5 पैदल दस्ता परेड में होंगे शामिल
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की ओर से, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच पैदल दस्ते भी परेड में शामिल होंगे.
परेड में पहली बार 75 मीटर लंबा और 15 फीट ऊंचा स्क्राल
परेड में पहली बार 75 मीटर लंबाई और 15 फीट ऊंचाई के 10 स्क्राल प्रदर्शित किए जाएंगे. ये (स्क्राल) रक्षा और संस्कृति मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कला कुंभ कार्यक्रम के दौरान तैयार किए गए हैं. इन्हें दो चरणों में भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में देशभर के 600 से अधिक प्रसिद्ध कलाकारों और युवा कलाकारों द्वारा तैयार किए गए हैं.
परमवीर चक्र, अशोक चक्र पुरस्कार विजेता परेड को बनाएंगे खास
सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड, पाइप और ड्रम बैंड इसमें हिस्सा लेंगे. इस वर्ष दो परमवीर चक्र और एक अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भी शामिल होकर परेड को खास बनाएंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल विजय संभालेंगे परेड की कमान
लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया, परेड कमांडर होंगे और मेजर जनरल आलोक काकर, चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली एरिया, परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं.